Virat Kohli IPL Trophy Bad Luck: विराट कोहली ने IPL में कितनी ट्रॉफी जीती है?

Virat Kohli IPL Trophy: Ipl 2021, 9 April से शुरू होने वाला है, विराट कोहली ने आईपीएल में कितनी बार ट्रॉफी जीती है? सभी लोग आईपीएल से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां ढूंढ़ रहे हैं। इंडियन क्रिकेट में विराट कोहली के बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते हैं। लोग यह भी जाना जानना चाहते हैं कि विराट कोहली ने आईपीएल में कितने ट्रॉफी जीती है मैं आपको इस पोस्ट में इस प्रश्न का उत्तर दूंगा और साथ में विराट कोहली से जुड़ी कुछ और जरूरी जानकारियां भी के साथ शेयर करूंगा।

विराट कोहली ने कितने आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं? | Virat Kohli IPL Trophy

जैसा कि आप जानते हैं कि विराट कोहली आरसीबी के कैप्टन है। उनको 2013 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का कप्तान बनाया गया था। “कप्तान कोहली की किस्मत शायद आईपीएल में इतनी अच्छी नहीं है क्योंकि उनकी टीम, उनके नेतृत्व में 2013 से अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। अब आपको पता चल गया होगा कि विराट कोहली ने 11 साल में एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है।

Virat Kohli IPL news graphics, Virat IPL Kohli trophy
Virat Kohli

आपको पता है जब मैंने सर्च किया कि विराट कोहली ने आईपीएल ट्रॉफी कितनी बार जीती है? और मुझे पता चला कि उन्होंने एकबार भी नहीं जीती तो मुझे थोड़ा बुरा लगा।

यह भी पढ़े:  Get Coin Master Free Spins Link Today New 2021

विराट कोहली के फैन इस साल बेसब्री से उनकी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं देखते हैं इस बार कप्तान विराट कोहली की किस्मत उनका कितना साथ देती है। शायद इस बार वो आईपीएल में अपनी टीम को विजेता बना पाए अगर ऐसा होता है तो सच में विराट कोहली के सभी प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।

What is the price of Virat Kohli in IPL?

विराट कोहली आईपीएल २०२1 प्राइस– विराट कोहली आईपीएल में सबसे खिलाड़ी है। Royal challengers Bangalore (RCB) ने उन्हें 2008 में सिर्फ 1200000 रुपए में लिया था लेकिन वही अब 2021 आईपीएल में विराट कोहली कब प्राइस 17 करोड़ रुपए है।

How many IPL matches did Virat Kohli played?

विराट कोहली 2008 से लेकर अभी तक 192 मैचों में हिस्सा लिया है उसमें उन्होंने 184 पारियां खेली है।

चलिए आपने जान लिया कि विराट कोहली कितने आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं तो तो अब आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करो।

एक और बात अगर jio यूज़र है तो आप फ्री में आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें? इसके लिए मैंने एक खास पोस्ट लिखी हुई को आप जरूर पढ़ें।

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट “Virat Kohli IPL Trophy: विराट कोहली ने IPL में कितनी ट्रॉफी जीती है?” पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ के शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव देना ना भूले।

यह भी पढ़े:  Bitcoin Kya Hai? बिटकॉइन कैसे खरीदें और कैसे बेचे? BTC 2021 India, Full Information.

Leave a Reply