10 Best Motivational Speakers in Hindi 2021

The Most loved Motivational Speakers in Hindi 2021: Welcome, दोस्तो हमारे आज के इस टॉप 10 में हम इंडिया के टॉप 10 बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स इंडिया इन हिंदी (Best Motivational Speakers In Hindi) कौन हैं, ये जानते हैं। दोस्तो हमारे जीवन मे कही सारे उतार चढ़ाव आते हैं। जिंदगी सरल सीधी ग्राफ की तरह नही बीती जाती है। इसके लिए हमे किसी के मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। इसलिए हम आपको इंडिया के मोटिवेशनल स्पीकर (India motivational speaker) के बारे में बताएंगे।

10 Best Motivational Speakers in Hindi list 2021
Top 10 list of motivational speakers in Hindi 2021

दुनिया में कई प्रेरक वक्ता हैं। जिन्होंने मानवता के मार्ग और जीवन के उद्देश्य के बारे में बताया है। हमारे रोजाना जीवन मे 60000 ते 80000 विचार हमारे मन में आते हैं। इसमें कहीं ज्यादा नेगेटिव विचार होते हैं। इसके लिए हमे पॉजिटिव विचार की जरूरत होती है। ताकि पॉजिटिव विचार जीवन के उद्देश्य को समझे। इन मोटिवेशनल स्पीकर्स की हमें ज्यादा जरूरत पड़ती है। हमारे आज के इस टॉप 10 लिस्ट में हम इंडिया के टॉप 10 मोटिवेशनल स्पीकर्स (Top 10 Motivational Speaker) kaun है, ये जानते है। क्या आप जानते है ये टॉप 10 मोटिवेशनल स्पीकर्स को है? अगर नही जानते तो कोई बात नही हम आपको बताएंगे। तो चलो दोस्तो शुरू करते है इन टॉप 10 मोटिवेशनल स्पीकर्स की लिस्ट।

List of Top 10 Motivational Speakers in Hindi-India in 2021

राहुल कपूर

राहुल कपूर की बातचीत अत्यधिक प्रेरणा दायीं है। डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम से प्रेरित, राहुल कपूर ने 2007 में ‘इग्नाइट इंडिया इनिशिएटिव’ नामक एक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की।राहुल को कही सारे अवार्ड भी मिल चुके है। राहुल टॉप 10 मोटिवेशनल स्पीकर्स में सबसे पहले नंबर पर है।

संदीप माहेश्वरी-

संदीप माहेश्वरी ( Sandeep Maheshwari) उन लाखों लोगों में एक नाम है, जिसने अपनी सफलता और खुशी की तलाश में बहुत संघर्ष किया। वो असफल रहे फिर भी आगे बढ़ते गए। उतार चढ़ाव समय ने उन्हें अपने जीवन का सही अर्थ सिखाया है। इनके मोटिवेशनल ज्यादा तर युथ को ज्यादा पसंद आते है।

दीपक चोपड़ा

दीपक चोपड़ा एकीकृत चिकित्सा का एक अग्रणी है और 43 से अधिक भाषाओं में प्रकाशित 85 से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं। ये अपने जीवन मे आने वाली बाधाओं के बारे में मोटीवेट करते है। ये एक बोहोत अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर है।

शिव खेरा

शिव खेरा ऐजुकेटेड और बिजनेस कंसलटेंट स्पीकर्स है। उनकी मोटिवेशनल पुस्तक भी थी जो 8 मिलियन से अधिक दुनिया मे बिकी गयी थी। इनके मोटिवेशनल शो टेलीविजन पर भी दिखाते है। इन्हें रोटरी इनटरनॅशनल द्वारा सन्मानित भी किया गया

यह भी पढ़े:  Top 10 Best Exercises To Tone Your Butt In Hindi

प्रिया कुमार

प्रिया कुमार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मुख्य वक्ता है। ये एकमात्र भारतीय लेखिका हैं, जिन्होंने अपनी पुस्तकों के लिए 33 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने 47 देशों में 2000 से अधिक मल्टी-नेशनल कॉर्पोरेट्स के साथ काम किया है।

विवेक बिंद्रा

डॉ. विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1978 को दिल्ली में हुआ। ये एक मोटिवेशनल स्पीकर्स है। मोटिवेशनल और इंस्पिरेशन विडिओ से लोग काफी प्रभावित होते है। ६ दिसंबर २०१३ में इन्होने यू ट्यूब चैनल शुरू किया था। इनकी काफी कोट्स भी है। इनके चैनल के १०. ५ मिलियन सब्सक्राइबर है।

रोबिन शर्मा

शर्मा की किताबें जैसे द लीडर हू हैड नो टाइटल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेस्टसेलर सूचियों में शीर्ष स्थान हासिल किया है और उनके सोशल मीडिया पोस्ट साल में छह सौ मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचते हैं। ये एक बोहोत अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर है।

उज्जवल पटनी

उज्ज्वल पटनी का जन्म 13 नवंबर 1973 को छत्तीसगढ़ में हुआ। ये एक डेन्टल डॉ है जो 12 से अधिक भाषाओं में प्रकाशित 6 पुस्तकों के लेखक है। इन्हें लोगो की मदत करने का बोहोत शोक है। ये एक बोहोत अच्छे ऑथर है इसके साथ साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है। इनकी बुक्स ज्यादा तर स्टूडेंट्स को बोहोत अच्छी लगती है।

यह भी पढ़े:  Top 10 CBSE Schools in India 2021 | इंडिया के टॉप १० स्कूल | Best CBSE Schools

हिम- ईश मदान

हिम- ईश मादान एक अंतरराष्ट्रीय वक्ता है। उन्होंने 100 मिलियन से अधिक व्यक्तियों को प्रशिक्षित और संबोधित किया है। उनके कार्यक्रमों को दर्शकों में जबरदस्त गतिशीलता और जोश भरने के लिए तैयार किया गया है। येे एक जबरदस्त वक्ता है।

गौर गोपाल दास

गौर गोपाल दास एक प्रेरक वक्ता है इसके साथ साथ वो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी है। उन्होंने शीर्ष शैक्षिक और व्यावसायिक संस्थानों सहित पूरे भारत में बड़े पैमाने पर व्याख्यान दिया है। ये इंडिया के टॉप 10 बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर मे से सबसे आखरी मोतीवशनल स्पीकर है।

Leave a Reply