What is the Full Form of MBBS in Hindi: दोस्तों आज हम सीखेंगे एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?। अगर आपको यह नहीं पता है कि एमबीबीएस (MBBS) किससे संबंधित है? तो मैं आपको बता दूं कि यह भारत में डॉक्टर (Doctor) या चिकित्सक को मिलने वाली एक डिग्री है जिसको लेने के बाद ही कोई व्यक्ति एक कुशल डॉक्टर बन सकता है।
हमारे समाज में डॉक्टर की एक महत्वपूर्ण भूमिका है यह सिर्फ एक पैसा नहीं है, बल्कि समाज में सेवा करने का यह बहुत अच्छा तरीका है. दुनिया भर में सभी समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है और हो भी क्यों ना हम उसे किसी को भी जब कोई बीमारी होती है या कोई दुर्घटना होती है। हम सभी डॉक्टर के पास जाते हैं और वे हमें ठीक कर देते हैं।

बहुत सारे छात्र डॉक्टर बनना चाहते हैं और वे अपने स्कूल के दिनों में जीव विज्ञान की पढ़ाई करते हैं। जैसे ही उनका स्कूल खत्म होने का समय आता है, वह जरूर गूगल पर एमबीबीएस का फुल फॉर्म सर्च करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने क्लीनिक पर डॉक्टर के नाम के आगे एमबीबीएस लिखा हुआ देखा होगा (Did you remember Munna bhai Mbbs and Vasool Raja Mbbs Movies?) और वह जानना चाहते हैं, एमबीबीएस का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है?। वैसे मैं बता दूं अगर आपने ध्यान दिया होगा तो बहुत सारे डॉक्टरों के नाम के आगे एमबीबीएस के साथ एमएस (MS) और एमडी (MD) लिखा होता है। आज मैं इन सभी चीजों को अपने आप को बताने वाला चलिए सबसे पहले जानते हैं एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या होता है।
एमबीबीएस का फुल फॉर्म (Full Form of MBBS in Hindi) |
MBBS full form in medical
Full Form of MBBS: भारत की मेडिकल फील्ड में एमबीबीएस का फुल फॉर्म हिंदी में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी होता है। MBBS का हिंदी अर्थ होता है – आयुर्विज्ञान तथा शल्य-चिकित्सा स्नातक (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery).
- Full form of MBBS in Hindi: बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी
- The full form of MBBS in English: Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
- MBBS meaning in Hindi: आयुर्विज्ञानतथा शल्य-चिकित्सा स्नातक।
दोस्तों मुझे पता है आपको MBBS ka ful form आसानी से समझ में आ गया होगा। मुझे नहीं लगता कि अगली बार जब कोई आपसे पूछेगा कि MBBS का फुल फॉर्म क्या होता है तो आपको इसका उत्तर देने में जरा भी कठिनाई होगी। आप आसानी से उसे एमबीबीएस का फुल फॉर्म हिंदी में और इंग्लिश में बता सकते हो और साथ में उसको एमबीबीएस का हिंदी में अर्थ क्या होता है। कोई आपसे बोले कि एमबीबीएस का फुल फॉर्म लिखो (write the full form of mbbs) यह भी आप कर सकते हैं। चलिए अब जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि मैं आपको इस पोस्ट में एमएस (MS) और एम डी (MD) के बारे में भी बताऊंगा।
Check Full form of MS and MD
Full form of MBBS MS: Master of Surgery
Full form of MBBS MD: Doctor of medicine
आपको यह पोस्ट “What is the Full Form of MBBS in Hindi? | एमबीबीएस का फुल फॉर्म” कैसी लगी आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को संभव हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.