Bitcoin Kya Hai? बिटकॉइन कैसे खरीदें और कैसे बेचे? BTC 2021 India, Full Information.

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं, बिटकॉइन क्या है? (Bitcoin Kya Hai), इंडिया में बिटकॉइन कैसे खरीदें और कैसे बेचे? zeb pay क्या है? और unocoin क्या है? के बारे में पूरी जानकारी, हिंदी में बिटकॉइन की पूरी जानकारी.

Bitcoin – बिटकॉइन

Bitcoin Kya Hai, बिटकॉइन कैसे खरीदें और कैसे बेचे?
बिटकॉइन – Bitcoin

बिटकॉइन क्या है? (Bitcoin Kya Hai) | What is Bitcoins in Hindi?

Bitcoin meaning in Hindi: बिटकॉइन एक Digital Currency है जिसे हम आम भाषा में Internet Currency भी कह सकते है. इस Currency को हम अपने घर या अपने Wallet में स्टोर नहीं कर सकते है क्योंकि ये किसी तरह का नोट या कोई Coin नहीं है l इसलिए बिटकॉइन को आप सिर्फ Online ही इस्तेमाल कर सकते है l बिटकॉइन एक Decentralized तरह से है मतलब इस Currency को कण्ट्रोल करने के लिए कोई Authority, Government या कोई बैंक नहीं है l

बिटकॉइन कैसे काम करता है?

ये Peer To Peer Network Base पर काम करता है l और बिटकॉइन यूजर इस पर विश्वास करते है कि ये एक Currency है l इस तरह से ये एक Global Currency बन गया है l बिटकॉइन का अविष्कार Satoshi Nakamoto ने साल 2009 में किया था इसके बाद से ये काफी Popular Currency बन गया है l

Bitcoin की कीमत कितनी है? | Price of bitcoin

अगर बिटकॉइन की Value की बात करे तो आज की तारीख (APRIL 2021) में 1 बिटकॉइन की कीमत कीमत (Bitcoin price) लगभग 44,98,604.38 Indian rupees है l ऐसा नहीं है कि आपको अगर Bitcoin Buy करना चाहते है तो आपको 1 Bitcoin ही खरीदना पड़ेगा l दरअसल बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट Satoshi है और 1 Bitcoin = 10,00,00,000 (करोड़) Satoshi होता है l

यह भी पढ़े:  PhonePe Application से हजारों रुपये कैसे कमाए? Money Making App in India 2021?

जैसे Indian Currency में 1 रूपए = 100 पैसे होते है (Bitcoin cash to INR) l बैसे ही 10 करोड़ Satoshi से मिलकर एक बिटकॉइन बनता है l मतलब आप 1 बिटकॉइन को 8 डेसीमल तक ब्रेक कर सकते है l आप 0.0001, Bitcoin भी यूज़ कर सकते है l

Bitcoin Wallet

  1. अगर हम इसे अपने घर या पॉकेट वॉलेट (Wallet) में नहीं रख सकते तो बिटकॉइन (Bitcoin) को कहा store कर सकते है l तो इसे Store करने के लिए आपको Bitcoin Wallet की जरुरत होती है l Internet में बहुत सारे Applications, Software और Cloud-Based Wallet है, जिनमे आप Account बनाकर बिटकॉइन (Bitcoin) को स्टोर कर सकते है l
  2. तो Bitcoin Wallet काम कैसे करता है ? तो सबसे पहली चीज वह आपको एक Unique Address उपलब्ध कराता है l मान लीजिये आपने कही से Bitcoin Buy किया है तो आपको उसे मंगाने के लिए एक Address की जरुरत होगी l तो ऐसे में आप बिटकॉइन को अपने Wallet में मंगाकर स्टोर कर सकते है l जैसे आपने बिटकॉइन को बेचा है और उससे कुछ रूपए कमाए है तो उन रुपयों को Bank में Transfer करने के लिए आपको Bitcoin Wallet की जरुरत होगी l
Bitcoin Wallet, Bitcoin Kya Hai, बिटकॉइन कैसे खरीदें और कैसे बेचे

Bitcoin कैसे खरीदे? | How to get bitcoins?

बैसे तो बिटकॉइन (Bitcoin) खरीदने के बहुत से तरीके है जैसे –

  • Bitcoin को आप अपनी Local Currency से खरीद सकते है l
  • किसी Service से या किसी चीज को या बेचकर आप उस चीज के बदले Bitcoin ले सकते है l
  • इसके आलावा आप किसी
  • वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदद से बिटकॉइन Earn कर सकते है l
  • तो सबसे इम्पोर्टेन्ट आप bitcoin mining कर सकते है l

Bitcoin के क्या फायदे है?

  1. बिटकॉइन आदान प्रदान करने में कम फीस लगती है l
  2. बिटकॉइन को आप दुनिया में कही भी बेच या खरीद सकते है l वो भी बिना किसी परेशानी के l
  3. आप इसमें Long Term Investment कर सकते है क्योंकि अभी तक के रिकॉर्ड में बिटकॉइन बढ़ रहा है l
  4. बिटकॉइन में Government आप पे नजर नहीं रखती है l
  5. तो बिटकॉइन में किसी Government की नजर नहीं होने के कारण कुछ लोग इसका गलत यूज़ भी करते है जैसे काले धन में या Drugs बगेरा में l बिटकॉइन के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी है l
यह भी पढ़े:  Kumkum Bhagya Natak क्यों नहीं देखना चाहिए | कुमकुम भाग्य कुमकुम भाग्य

Bitcoin के क्या नुकसान है?

  1. इसमें कोई Control Authority, Bank, या कोई Government नहीं है, जिसकी बजह से इसकी कीमत कम ज्यादा होती रहती है l
  2. अगर आपका Bitcoin Account हैक हो जाता है तो आप बिटकॉइन बापस नहीं ले सकते है और इसमें Government आपकी किसी भी तरह से मदद नहीं करेगी l
  3. सबसे पहले जानते है कि india me ZebPay द्वारा Bitcoin कैसेख़रीदे |

ZebPay द्वारा Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

  • मुझे दोनों ऑप्शन में से ZebPay बेस्ट लगता है क्योकि इसकी फ़ास्ट प्रोसेसिंग तथा बेस्ट Bitcoin रेटहोती है | आपको सबसे पहलेआप इनस्टॉल करना होगा आप ZebPay app इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैलिंक है -Download ZebPay app.
  • अब आपको ऐप्प पर अपना अकाउंट बनाना होगा | अकाउंट बनाने के लिए आपकोअपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और otherडिटेल्स डालनी होगी |
  • अब आपका अकाउंट बन गया है आपको Bitcoin खरीदने और बेचने से पहले आपको अपना KYC करना होगा |आपको अपना PAN Cards तथा बैंक अकाउंट कीscan copy अपलोड करनी होगीवही बैंक account होगा जिसमे आपको पैसे मिलेंगे जब आप अपने Bitcoin को बेचेंगे और आपका अकाउंट verify हो जायेगा | इसकेबाद आप Bitcoin खरीद तथा बेच सकते है |

आइये जानते है की आप ZebPay app द्वारा क्या करसकते है |

  • Bitcoin खरीद सकते है
  • मोबाइल रिचार्ज कर सकते है
  • डिस्काउंट पर कूपन ख़रीद सकते है |
  • आप अपने अकाउंट में Bitcoin की ऑटोमेटिकली ट्रेडिंग कर सकते है |
  • Bitcoin कही भी send तथा receive कर सकते है।
यह भी पढ़े:  Virat Kohli IPL Trophy Bad Luck: विराट कोहली ने IPL में कितनी ट्रॉफी जीती है?

ZebPay से Kaise Bitcoin ख़रीदे?

  1. सबसे पहले आपको ऐप्प में + के button पर click करना होगा| वहां आपको deposit बटन पर क्लिक करना होगा Bitcoin खरीदने के लिए तथा Bitcoinबेचने के लिए आपको withdraw बटन पर क्लिक करना होगा |
  2. अब अपना amount डाले जितने के आप Bitcoins खरीदने चाहते है इसके बाद आपको pay to account में उनके द्वारा बताई गयी बैंको में एक बैंक चुने और deposit बटन पर क्लिक करे | वहां अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी वहां आपको NEFT/IMPS से पैसे भेजने होंगे तथा वहां Transaction Id डालनी होगी |
  3. अब fund add करने के बाद वह आपको अपना Transaction या Reference नंबर डालना | जो की आपको ZebPay app पर पैसे सेंड करने पर मिलेगा |
  4. अब आपके अकाउंट में Bitcoins जुड़ जायेंगे |

India में Unocoin से Bitcoin कैसे ख़रीदे तथा बेचे ?

  • सबसे पहले आप Unocoin की app परजाइये वहां sign up बटन पर क्लिक करकेअपना अकाउंट बनायेतथा अपना email verify करे |
  • अगला स्टेप होगा KYC अपलोड का | अबआपकोअपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंकअकाउंट की स्कैनकॉपी वहां अपलोड करनीहोगी वही बैंक account होगाजिसमे आपकोपैसे मिलेंगे जब आप अपने Bitcoin को बेचेंगे| बैंक अकाउंट उसी का होना चाहिए जिसकेनाम से Unocoin अकाउंट है |
  • अब आपको Bitcoin ख़रीदने के लिएUnocoin के अकाउंट में पैसे भेजने होंगे | इसके लिए Indian Rupee में deposit पर क्लिक कीजिये | अब Amount डाले थोड़ा निचे scroll करने पर आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स मिलेगी जहा आपको अपने बैंक अकाउंट से उनके बैंक अकाउंट में NEFT/RTGS/IMPS से पैसे भेजने होंगे | आप PayUMoney के द्वारा भी Bitcoins ख़रीद सकते है.

आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट “Bitcoin Kya Hai? बिटकॉइन कैसे खरीदें और कैसे बेचे? BTC 2021 India, Best Information” अच्छा लगा होगा। कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply