टॉप 10 ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन 2021 | Best Wireless Earphones in India

हाय फ्रेंड्स, हमारे blog में आपका स्वागत है। दोस्तो आज के Best wireless earphones में हम आपको टॉप 10 ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन (Top 10 Bluetooth wireless earphones) के बारे में बताने वाले है। आज के दुनिया सभी लोग इयरफोन का इस्तेमाल करते है।

कई लोगो को ब्लूटूथ के वायरलेस इयरफोन पसंद होते है और वो वही इस्तेमाल करने की चाह रखते है। जब हम वायरलेस इयरफोन खरीदने जाते है तो हमे समझ में नही आता की कोनसे खरीदे इसलिए आज के हमारे इस टॉप 10 में हम आपको टॉप 10 ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन के बारे में बताने वाले है। ये कैसे है और इनकी खासियत क्या है। ये इयरफोन अलग अलग डिज़ाइन के बनाये गए है। फ़ोन पे जाने वाली तार किसी को पसंद नही आती इसलिए उन्हें वायरलेस इयरफोन की जरूरत पड़ती है। ऑफिस, ट्रेवल्स, राइड पे वायरलेस इयरफोन की जरूरत पड़ती है।

टॉप 10 ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन 2021

Jaybird Tarah Pro

 Jaybird Tarah Pro ये सबसे बेस्ट इयरफोन है। इसकी 13 घंटे की बैटरी है जो दिनभर चलाये रखती हैं। ये यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प है। ये ईरफ़ोन चार्जिंग कैंडल के साथ आता है इसका मतलब आप उसे अपने फ्रेंड्स की usb केबल नही लगा सकते। ये वायरलेस ब्लूएटूथ ईरफ़ोन कान में एकदम फिट आते है। 

यह भी पढ़े:  Top 10 Hospitals in India 2021 [ Hindi] | भारत में 10 सबसे Best अस्पताल।

सैमसंग गैलेक्सी

सैमसंग गैलेक्सी अपने प्रोफाइल और अपने डिज़ाइन के लिए सबसे अच्छा ईरफ़ोन है। इसकी चार्जिंग केस भी छोटी है जो आसानी से जेब मे जाती है। इसकी बैटरी 7-8 घंटो तक चलती है। ये बड़े ही अच्छे और आरामदायी इयरफोन है। वे वर्तमान में सैमसंग वियरेबल ऐप, शानदार ऑडियो रिप्रोडक्शन करता है।

एप्पल ऐरपोडस प्रो

एप्पल ऐरपोडस प्रो आय फ़ोन के लिए अब तक का सबसे अच्छा इयरफोन है। इसकी बैटरी जीवन 5.3 प्लेबैक चलती है। इसकी डिज़ाइन और भी खास बनाई गई है। अब तक के सबसे खास इयरफोन रहे हैं। इसकी बास और ध्वनि एक उज्वल पक्ष की और है।

एंकर साउंडकोर लिबर्टी एयर 2

ये 100$ के तहद सबसे अच्छे एंकर साउंडकोर लिबर्टी एयर 2 इयरफोन है। इस इयरफोन की बैटरी 6.4 घंटो तक रहती है। यहां तक ​​कि माइक्रो-यूएसबी से यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट में बदलने जैसा भी कुछ बहुत अच्छा स्पर्श है। अगर आपको कॉल करने को आवश्यकता हुई तो ये इयरफोन निष्क्रिय है।

एंकर साउंडबड्स कर्व

एंकर साउंडबड्स कर्व ये सबसे सस्ते वायरलेस इयरफोन है। हमने अब तक देखे हुए इयरफोन मामले में ये सभी कानो की तुलना में सबसे आरामदायक है। इसकी 13 घंटे की बैटरी जीवन है जो सभी मॉडल की तुलना में सबसे अच्छी और बेहतर है। ये कान के हुक के डिज़ाइन में है जो कान में एकदम फिट रहते है।

यह भी पढ़े:  Top 10 Most Dangerous Virus in the World 2021 - Covid-19, Deadliest Viruses.

बोस साउंडस्पोर्ट फ्री

ये सबसे अच्छे लगने वाले बोस साउंड स्पोर्ट फ्री है जो सबसे बेहतर डिज़ाइन में बनाये गए है। ये स्पोर्ट ओरिएंटेड इयरफोन सबसे आरामदायक है। ये 5 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है। इसमे एक ऑटो न ऑफ बटन का टाइमर भी है। इसका ऑडिओ रिप्रोडक्शन बोहोत अच्छा है। बाकी के मामलों में ये बोहोत अच्छे इयरफोन है।

JBL एंड्योरेंस स्प्रिंट

JBL एंड्योरेंस स्प्रिंट की सबसे सस्ते में अच्छा साउंड क्वालिटी पर फोकस करता है। इसका ध्वनि प्रोफाइल उसके उत्कृष्ट बास के साथ है। इसके कान के हुक के डिज़ाइन काफी स्थिर है। ये काफी आरामदायक भी है और सस्ते में काफी अच्छी साउंड क्वालिटी भी देता है।

अमेजॉन इको बड्स

जब काफी शोर की बात आती है तो अमेज़ॉन इको बड्स इनका नंबर आता है। इस इयरफोन की बैटरी 5 घंटे से अधिक चलती है। ये कान में आराम से फिट हो जाते है। काफी आरामदायक भी है इसके पंख कान में एकदम फिट हो जाते है जिसके बजेसे ये गिरते नही है।

Sony WF-1000XM3

Sony WF-1000XM3 का चार्जिंग केस काफी बड़ा है। अमेज़ॉन इको बड्स के बाद ये काफी अच्छा वायरलेस इयरफोन है। सोनी के हेडफोन कनेक्ट ऐप बाजार में सर्वश्रेष्ठ में से एक है जिसमें टन के अनुकूल कस्टमाइज़ेशन उपलब्ध हैं, जिसमें प्रीसेट, एक ग्राफिक ईक्यू, रूम इफेक्ट्स और ईयरबड्स पर नियंत्रण हटाने की क्षमता शामिल है।

यह भी पढ़े:  10 Best Motivational Speakers in Hindi 2021

जायबर्ड विस्टा

जायबर्ड विस्टा स्पोर्ट और रनिंग के लिए अधिक अनुकूल है। उनके पास एक बेहतर निर्मित स्पोर्टियर डिज़ाइन है जिसे वॉटरप्रूफिंग के लिए IPX7 रेट किया गया है। इसकी बैटरी भी काफी समय तक चलती है। उनका साउंड प्रोफाइल आउट-ऑफ-द-बॉक्स सभ्य है, लेकिन वे iOS और Android दोनों के लिए Jaybird के महान MySound ऐप के साथ संगत हैं।

आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट “टॉप 10 ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन 2021 | Best wireless earphone in India” ज़रूर अच्छी लगी होगी। प्लीज़ आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Reply